21 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

Rojgar Mela

(सच कहूँ न्यूज)। चरखी दादरी दसवीं से स्नातक स्तर के युवाओं के लिए आगामी 21 सितंबर को रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जाएगा। भारत एग्रो कोप सांइस की इस मेले में की जाने वाली नियुक्तियों के लिए प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय में पहुंच सकते हैं। चरखी दादरी के जिला रोजगार अधिकारी शशी आर्य ने बताया कि इस मेले में भग लेने वाले प्रार्थियो की योग्यता मैटिक से स्नातक स्तर तक है। जिसमे आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है। शिक्षित युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र व बायोडाटा बनवाकर लाए। यह मेला 21 सितंबर सुबह 10 बजे शुरू होगा। भारत अग्रो कोप सांइस अपनी रिक्तियों के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। Rojgar Mela

यह भी पढ़ें:– गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने किया गोवा में होने वाले नेशनल खेलों में क्वालीफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here