पानीपत पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

  • आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल व एक बाइक बरामद
  • आरोपी सचिन व अशोक के पैर में गोलियां, सिविल अस्पताल में भर्ती

सच कहूँ/सन्नी कथूरिया
पानीपत। सोमवार देर रात पानीपत पुलिस ने बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उसी को लेकर मंगलवार को एसपी शशांक कुमार सावन ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू पुलिस की टीम ने जिले की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक मोहित सोनी की हत्या के तीन आरोपियों को देर रात मुठभेड़ के बाद थाना सनौली क्षेत्र से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ कुकी निवासी विजय नगर रोहतक, अशोक उर्फ पिंटू निवासी लोहारी पानीपत व दयानंद उर्फ सोनू निवासी शास्त्री नगर कैथल के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस टीम पर चार रौंद फायर किये, वही बचाव में पुलिस टीम की और से भी चार रौंद फायर हुए है। आरोपी सचिन व अशोक के पैर में एक-एक गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए जिला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल 32 बौर, एक देसी पिस्तौल 315 बौर व एक बाइक बरामद हुई।

आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड

-आरोपी सचिन को रोहतक के थाना शिवाजी कॉलोनी में वर्ष 2014 में दर्ज हत्या के एक मामले में उम्र केद की सजा हो चुकी है। आरोपी माननीय उच्च न्यायालय से बेल पर बाहर आया हुआ है। आरोपी दयानंद पर थाना चादंनी बाग में बाइक चोरी का एक मुकदमा दर्ज है।
‘‘सीआईए टू पुलिस गुप्त सूचना मिली की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गांव तामशाबाद की और से एक बाइक पर सवार होकर यमुना कच्चा बांध रास्ते पर किसी ओर वारदात को अंजाम देने की फिराक आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों को रूकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, एक गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी की खिड़की में लगी। पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी कार्रवाही करते हुए आरोपियों को मौके पर ही दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की।
–शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक पानीपत।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।