श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में सोमवार को तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज तड़के संयुक्त रूप से तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र से जुड़ी सभी सड़कों और निकास बिंदुओं को बंद कर दिया गया है। अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान एक विशेष क्षेत्र की तरफ जा रहे थे तब मुठभेड़ शुरू हो गई।

फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले 17 युवक रिहा

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में फिलीस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में लिये गये सभी 17 युवकों को रिहा कर दिया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच के बंधन को मजबूत करने तथा किशोरों को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास के तहत श्रीनगर पुलिस ने आज सामुदायिक बंधन के माध्यम से परामर्श के बाद 17 लड़कों को उनके परिवारों को सौंप दिया।

कल ही शोपियां में आतंकवादियों ने किया था आईईडी विस्फोट

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह शोपियां के तुरकावंगाम में सुरक्षा बलों के एक वाहन के समीप कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट किया जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और इसकी आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई पड़ी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है। इससे एक दिन पहले शनिवार को पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के पास से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यह आईडी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।