बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

Encounter in Srinagar

श्रीनगर(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल, राष्ट्रीय राइफल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के बडगाम के मोचवा में श्रीनगर-चरार-ए-शरीफ मार्ग पर संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी गोलियां चलाई तथा मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एक एके राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद हुई है। अंतिम सूचना मिलने तक तलाश अभियान जारी था। इस बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुठभेड़ वाली जगह के आसपास सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है।

बनिहाल में मुठभेड़, नाबालिग सहित दो घायल

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिला के बनिहाल में एम.जी. निमार्णाधीन केंद्र पर रहस्यमय विस्फोट में नाबालिग सहित दो लोग घायल हो गए है। रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.डी. नित्या ने बताया कि शुक्रवार को रात सवा ग्यारह बजे सूचना मिली थी कि एमजी निमार्णाधीन केंद्र पर विस्फोट हुआ है तथा दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ है और इसके कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल की पहचान उधमपुर निवासी गोपाल शर्मा (35) तथा मंगीत खरी निवासी गुल मोहम्मद नाइक के तौर पर पहुंची है तथा दोनों को बनिहाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।