शोपियां में हिज्बुल आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 जवान शहीद

Encounter, Hizbul Militants, Indian Army, Died, Soldier, J&K

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को एनकाउंटर में 2 जवान शहीद और 3 जख्मी हो गए। वहीं, बांदीपोरा में सिक्युरिटी फोर्सेस ने आतंकियों को घेर लिया है। 2-3 आतंकियों के इलाके में होने की संभावना है। बांदीपोरा में पुलिस की सर्चिंग पार्टी पर (Hizbul Militants) आतंकियों ने हमला किया था, इसमें 2 पुलिसवाले जख्मी हो गए।  घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोपियां के अवनीरा गांव में मुठभेड़ चल रही है. स्थानीय स्तर पर इस इलाके को बगदाद के नाम से जाना जाता है।

फायरिंग में शहीद हुए सूबेदार जगराम | Hizbul Militants

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

आर्मी बेस पर आतंकियों ने किया था हमला | Hizbul Militants

  • कश्मीर के कुपवाड़ा के कलारूस फॉरेस्ट एरिया में बने आर्मी हेडक्वार्टर पर शुक्रवार रात आतंकी हमला हुआ।
  • इसमें एक जवान जख्मी हो गया।
  • त्राल में सुरक्षा बलों ने भारत में अलकायदा के चीफ जाकिर मूसा समेत 3 आतंकियों को घेर रखा था।
  • जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।
  • शनिवार को पाक ने पुंछ में एलओसी के पास सीजफायर वॉयलेशन किया।
  • बॉर्डर से सटे इलाके में पाक की गोलीबारी से एक महिला की मौत हो गई।
  • एक अगस्त तक पाक की तरफ से 285 बार सीजफायर वॉयलेशन हो चुका है।

दुजाना को मारने में मिली थी सफलता | Hizbul Militant

इसी माह पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया था। दुजाना पिछले सात साल से कश्मीर में सक्रिय था और उस पर सुरक्षा एजेंसियों ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चला रही सेना के लिए यह एक बड़ी कामयाबी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।