3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए आई खुशखबरी, जल्दी पढ़ें

Ayushman Bharat Yojana

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत स्कीम का फिर से विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि अब 1 लाख 80 हजार से 3 लाख तक की इनकम वाले आमजन को भी आयुष्मान कार्ड की सुविधा लाभ मिलेगा। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना  (Ayushman Bharat Yojana)का लाभ अब वह लोग भी उठा सकते हैं जिनकी सालाना आय 3 लाख रूपए है। उन्हें भी मुफ्त इलाज करवाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में का लाभ उठाने के लिए 15 अक्टूबर तक अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आसान प्रक्रिया द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर कर लाभार्थी 1500 रुपए सालाना फीस देकर खुद अपने आप को इस स्कीम में रजिस्टर कर सकते है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की जिला नोडल अधिकारी डॉ अनीता ने कहा यह पोर्टल 15 अक्टूबर तक ही ओपन रहेगा। उन्होंने बताया कि 3 लाख तक की सालाना इनकम वाले परिवार 15 अक्टूबर के बाद अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिनकी इनकम 1 लाख 80 से 3 लाख तक है वो क्यूआर कोड स्कैन कर अथवा अटल सेवा केंद्र पर जाकर 1500 रुपए सालाना फीस देकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद पोर्टल बंद हो जायेगा तथा 1 नवंबर से जिन लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया है लागू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1200 लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनवा चुके है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– संविधान उद्यान में घूमे कश्मीर घाटी के बच्चे