खेतों में लगी आग, 7 एकड़ गेहूं जलकर राख

Fire

सुनाम उधम सिंह वाला(कर्म थिन्द)। गांव छाजली के खेतों में लगी भयानक आग से करीब 7एकड़ गेहूँ की फसल जल कर राख हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए चार गांवों के लोगों ने ट्रैक्टरों सहित मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। मौके पर जाकर प्राप्त की जानकारी के अनुसार सैर सिंह पुत्र माड़ा सिंह निवासी छाजली ने बताया कि उनके खेत में अचानक आग लगने से करीब 7एकड़ गेहूं की पकी फसल जल कर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि चार एकड़ जमीन उसकी अपनी है और तीन एकड़ जमीन उसने अपने पड़ोसी की ठेके पर ली हुई है। उन्होंने बताया कि लगभग 4 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की कमी को लेकर बीते दिनों सच-कहूँ में खबर प्रकाशित की गई थी जब आज गांव छाजली में गेहूं की फसल को आग लगी तो मौके पर मौजूद लोगों ने सुनाम फायर ब्रिगेड गाड़ी को फोन किया तो उन्होंने सुनाम वाली गाड़ी खनौरी गई होने का बताया तो जब तक संगरूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक एकत्रित हुए लोगों ने तकरीबन-तकरीबन आग पर काबू पा लिया था। इस मौके भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की इकाई छाजली के नेता हरी सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पीड़ित किसान को योग्य मुआवजा दिया जाये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।