किसान नेता राकेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी

Rakesh-Tikait

गाजियाबाद | कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है। इस संबंध में टिकैत ने स्थानीय कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
किसान नेता ने बताया कि शनिवार शाम 4:30 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन के मंच से मंदिरों के संबंध में टिप्पणी कर रहे हैं। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए कितने हथियार चाहिए एकत्र कर लें, क्योंकि उनकी हत्या कर दी जाएगी। फोन पर मिली धमकी के बाद राकेश सिंह टिकैत ने देर शाम पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में एक लिखित शिकायत दी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि राकेश सिंह टिकैत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से उन्हें धमकी देने वाला कॉल किया गया है वह बिहार से संबंधित है जिसकी जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।