हिलवाड़ी में किसान की दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या

Baraut News
हिलवाड़ी में किसान की दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या

सीओ के हत्यारो पर कठोर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। थाना क्षेत्र के हिलवाड़ी (Hilwari) गांव में जेल में बंद आरोपी के पिता की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठाने दिया। इसके बाद को ने हथियारों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर पुलिस ने सबको कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में मृतक के भाई ने तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Baraut News

हिलवाड़ी गांव में कृष्णपाल उर्फ काला उम्र 54 पुत्र श्रीचंद रविवार की दोपहर बाइक पर खेत से घर लौट रहा था। गांव में वह घर के पास पहुंचा तो तीन-चार युवकों ने घात लगाकर कृष्णपाल को गोलियों से भून दिया। जिसके बाद वह बाइक समेत जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो कृष्णपाल लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजनों ने शव को नहीं उठने दिया। हालांकि बाद में सीओ सविरत्न गौतम व इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सविरत्न ने बताया कि मृतक कृष्णपाल के बेटे दीपक ने इसी साल दुल्हैडी पर गांव के ही विक्की पुत्र स्वर्गीय प्रमोद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। फिलहाल वह जेल में बंद है। विक्की हत्याकांड में मृतक विक्की के भाई विभाेर ने दीपक, उसके पिता कृष्णपाल, रामकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में दीपक ने अपना गुनाह कबूल लिया था। उसे जेल भेज दिया गया था। तभी से उनके बीच रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर कृष्णपाल की भी गोली मारकर हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि कृष्णपाल की हत्या के मामले में भाई मांगेराम ने विशोर, विशाल समेत तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करने के लिए कहा। Baraut News

यह भी पढ़ें:– नाबालिग दोस्त ने की थी राजेश उर्फ विक्की की हत्या