शॉर्ट सर्किट से किसान का पीला सोना राख

एक एकड़ फसल जलकर हुई राख

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव बाजेकां में किसान के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग से किसान की एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आसपास के किसानों ने ट्रैक्टर से खेतों को जोत कर आग पर काबू किया। किसान परमिंदर सिंह को करीब 40 से 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया। घटना के बाद बिजली निगम के कर्मचारी ढीली तारों को कसने का काम में जुटे। बाजेकां गांव एरिया की ढाणी भोला सिंह में रहने वाले किसान परमिंदर सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के कारण पिछले तीन दिनों से लाइन बंद थी।

एग्रीकल्चर फीडर से आने वाली बिजली की तारें काफी समय से ढीली थी। इसके लिए बिजली कर्मचारियों को पहले भी सूचना दी गई थी। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जब बिजली निगम ने तीन दिन से बंद लाइन को चालू किया तो बिजली की तारें आपस में जुड़ी हुई थी। इससे शार्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ढाणी में रहने वाले अन्य किसानों ने ट्रेक्टर से आग के फैलाव को रोकने के लिए खेत को जोतना शुरू किया। जिस कारण आग पर काबू पाया जा सका।

परंतु तब तक एक एकड़ गेहूं जलकर राख हो चुकी है। किसान परमिंद्र सिंह ने कहा कि बिजली निगम ट्यूबवेल कनेक्शनों को पीपीपी से जोड?े का काम कर रहे हैं। परंतु विभाग को पहले ढीली बिजली की तारों को कसने का काम करना चाहिए। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आग फैल सकती थी, जिससे कि भारी नुकसान हो सकता था। क्योंकि गर्मी में अब गेहूं की पकी हुई फसल किसी बारूद्ध से कम नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।