डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर बचाई 13 वर्षीय बच्ची की जिंदगी

Blood Donation
डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर बचाई 13 वर्षीय बच्ची की जिंदगी

ब्लॉक के सेवादरों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तीन यूनिट किया रक्तदान

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही पाक पवित्र शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए फतेहाबाद ब्लॉक के सेवादारों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपने जीवन के लिए संघर्ष रही एक 13 साल की बच्ची के लिए तीन यूनिट रक्तदान (Blood Donation) करके नया जीवन दान दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कर रही 13 वर्षीय कर्मवीर को रक्तदान की जरुरत पड़ी। परिजनों द्वारा हर जगह सूचना देने के बाद भी रक्तदान नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना फतेहाबाद की साध-संगत के जिम्मेवारों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी बच्ची को तीन यूनिट रक्तदान की जरुरत पड़ी।

सूचना मिलते ही फतेहाबाद की साध-संगत से तीन सेवादार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। रक्तदान (Blood Donation) करने वालो में फतेहाबाद के सेवादार प्रेमी सेवक कपिल ग्रोवर इन्सा, गौरव इन्सां, अजीत कुमार इन्सां ने एक-एक यूनिट रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया। साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की आज पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। बच्ची के परिजनों ने पूज्य गुरुजी एवं समूह साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– युद्ध विश्व के लिए दुर्भाग्य, परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी