लंपी स्किन बीमारी: गौवंश बचाने के लिए आगे आई वेल्फेयर सोसायटी

 गौवंश की पहचान पर करवा रही है उपचार, अब तक 30 गायों का चल रहा उपचार

फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। बेसहारा गौवंश में इन दिनों लंपी स्किन बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। इस रोग में गायों व भैंसों को पहले तेज बुखार आता है और उसके बाद उनकी त्वचा पर चकते पड़ जाते हैं। अगर सही समय पर उपचार न मिले तो उनकी मौत भी हो जाती है। गौवंश में फैली इस बीमारी को देखते हुए क्षेत्र की सामाजिक संस्था बाबा श्याम वेल्फेयर सोसायटी आगे आई है। सोसायटी के मुख्य सेवादार विजय सहारण के नेतृत्व में टीम ने इस बिमारी से ग्रसित गौवंश की पहचान कर उनका उपचार करवाने का बीड़ा उठाया गया है। इस टीम में प्रवीन बिश्नोई, मुश्ताक, संजू सुथार, शेखर, रविन्द्र गोदारा, हंसराज गोदारा, शिव सहित अनेक युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा पशुपालन विभाग से डॉ. चन्द्रपाल गढ़वाल के सहयोग से चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर यादव भी इस अभियान में टीम के साथ चलकर गौवंश को बचाने में जुटे हैं।

सड़कों पर घूम रहे गौवंश की होगी जांच

विजय सहारण ने बताया कि इन दिनों गौवंश में लंपी त्वचा रोग तेजी से फैल रहा है। फतेहाबाद जिले में अभी कुछ पशुओं में भी यह बीमारी पाई गई है लेकिन इसके लगातार फैलने का डर बना हुआ है। ऐसे में सोसायटी ने फैसला लिया है कि उनकी टीम विभिन्न क्षेत्रों और गौशालाओं का दौरा कर पशुओं के बीमारी होने सम्बंधी जानकारियां एकत्रित करेंगी और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की मदद से बीमारी से पीड़ित बेसहारा गोवंश का ईलाज करवाया जाएगा।

9467490029 पर दें सूचना

सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर किसी पशुपालक को अपने पशुओं में इस तरह की बीमारी मिलती हैं तो वे तुरंत इस बारे सोसायटी के नंबर 9467490029 पर सदस्यों से सम्पर्क करें। सोसायटी द्वारा उनके उपचार में मदद की जाएगी और बचाव हेतु उपाय भी बताए जाएंगे। इसके अलावा इस अभियान के दौरान ही सोसायटी द्वारा सड़क हादसों का कारण बन रहे गौवंश को बचाने के लिए इनके गले में रेडियम टेप डाली जाएगी, जिससे रात के समय होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।