नशे के खिलाफ फाजिल्का प्रशासन का बड़ा प्रयास

Fazilka News
जागरुकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती हुई उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल।

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पुलिस विभाग के सहयोग से जागरुकता दौड़ का आयोजन

  • जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जिला प्रशासन फाजिल्का (Fazilka) द्वारा वीरवार को यहां जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पुलिस विभाग के सहयोग से नशे के खिलाफ जागरुकता के लिए आयोजित दौड़ में फाजिल्का के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम जतिंदर कौर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल और एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी ने दौड़ का नेतृत्व किया और डिप्टी कमिश्नर ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ शुरु होने से पहले जिला उपायुक्त ने सभी को नशे के खिलाफ सामाजिक अभियान में काम करने की शपथ ली गई। साथ ही इस दौड़ के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशीले पदार्थों को ना कहें को दशार्ते हुए एक मानव शृंखला प्रस्तुत की। Fazilka News

जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर तो सरकार की ओर से नशाखोरी को रोकने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस अभियान में सामाजिक भागीदारी भी बहुत जरुरी है. इसीलिए ऐसे आयोजन किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि छोटी अवस्था के बच्चे और युवा कोमल मानसिक स्थिति के होते हैं और उन्हें बुरे तत्वों द्वारा वर्गलाहून का प्रयास किया जाता है। उन्हें लगातार जागरुक करते रहने में इस तरह के आयोजन कारगर सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि सरकार नशे के पीड़त लोगों को मुफ्त इलाज भी मुहैया करा रही है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम जतिंदर कौर ने आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही हम अपने समाज को नशा मुक्त रख सकते हैं। जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव अमनदीप सिंह ने अथॉरिटी द्वारा सामाजिक जागरुकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन लोग भी इस मुहिम में सहयोग करें तो नतीजे और भी बेहतर होंगे।

दौड़ डीसी कार्यालय से शुरु होकर शहीद भगत सिंह स्टेडियम तक गई। दौड़ में जोशीले नारों से फाजिल्का का आसमान गूंज उठा। स्टेडियम में कई रोचक खेल भी हुए। डॉ. पिकाकक्षी ने नशे के दुष्प्रभाव और सतिंदर कौर ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण दिया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नशे के खिलाफ अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जगमोहन सिंह संघा, एडीसी रविंदर सिंह, एडीसी श्री रविंदर सिंह अरोड़ा, सहायक कमिश्नर जनरल सारंगप्रीत सिंह औजला, जिला प्रोग्राम अधिकारी नवदीप कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह बल्ल, जिला कृषि अधिकारी गुरमीत सिंह चीमा आदि भी उपस्थित थे। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन