पत्रकार के सवाल पर जब गुरु जी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

msg

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एफडीडी कार्यक्रम के तहत पूज्य गुरु जी ने सवालों का जवाब दे रहे थे तभी एक पत्रकार का सवाल आया। आइये सुनते हैं सवाल और जवाब…

सवाल: आपके बारे में मीडिया में बहुत कुछ आया। पूरे विश्व में जो आपने बाप बेटी की मिसाल कायम की है हमें गर्व है एफडीडी की जोड़ी पर

जवाब: पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि इन्सानियत को मानने वाले सच को पहचानने वालों की कमी नहीं होती तो आप भी इन्सानियत की मिसाल है। कोई क्या कहता है हम हमेशा कहा करते हैं हर आदमी मर्जी का मालिक है, हर किसी को रोका जा सकता है। लेकिन ये ढाई तीन र्इंच की जुबान है इसे कोई नहीं रोक सकता। कोई क्या कहता है, क्या नहीं कहता है वो जाने संत ना छोड़े संतमयी, चाहे लाखों मिले असंत। कोई कुछ भी कहता रहे हमारा काम समाज का भला करना था, है और रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।