महिला पहलवान प्रिया मलिक बनी हरियाणा केसरी

Haryana Kesari sachkahoon

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। भाई सुरेंद्र मलिक मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की महिला पहलवान प्रिया मलिक को हरियाणा केसरी (Haryana Kesari) का खिताब मिला है। खिताब मिलने से क्षेत्र व स्कूल में खुशी का माहौल है। 13 मार्च को सोनीपत के बरोणा गाँव में हुए दंगल में खेल स्कूल निडानी की महिला पहलवान के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत उन्हें यह खिताब मिला है।

स्कूल की प्राचार्या पूनम श्योराण ने बताया कि प्रिया मलिक ने सेमीफाइनल में ऋतु को कड़े मुकाबले से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की स्वेता को 10-0 से हराकर हरियाणा केसरी का खिताब जीता। संस्था के संरक्षक एवं पूर्व डीजीपी डॉ. महेंद्र सिंह मलिक, चेयरपर्सन कृष्णा मलिक, पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, सचिव रणधीर श्योराण, प्राचार्य रामचंद्र ने कुश्ती कोच जगदीश व प्रिया मलिक को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ. मलिक ने कहा कि संस्थान के सैकड़ों खिलाड़ियों ने विदेशों में भारत का नाम ऊंचा किया है। खिलाड़ियों की जीत पर उनका हौंसला बढ़ाना चाहिए ताकि वह भी आगे चलकर दोगुने जोश के साथ देश का नाम रोशन कर सकें। खिलाड़ी राष्टÑ की धरोहर होते हैं, उनका सम्मान जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।