एफआईसीसीआई इवेंट: प्रधानमंत्री बोले -नए कृषि कानूनों से किसानों को होगा फायदा

Innovation is necessary for the success of self-reliant India Modi

प्रधानमंत्री ने तीन नए कृषि कानूनों की तारीफ की

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने आज कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कानूनों से किसानों को नए बाजार मिलेंगे और किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों को बहुत फायदा होगा, उन्हें नए विकल्प मिलेंगे, नए बाजार मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने एफआईसीसीआई की 93वीं वार्षिक बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

भारत के फैसले से दुनिया हैरान

प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महामारी के समय भारत सरकार ने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत ने जो फैसले लिए उससे पूरी दुनिया चकित है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।