खेरिया अहमद में विवाद के दौरान जमकर हुआ पथराव

Abohar News
सांकेतिक फोटो

तीन लोग घायल, एक गिरफ्तार

जसराना। (सच कहूँ न्यूज) थाना जसराना के गांव खेरिया अहमद में बुधवार की सायं उस समय भगदड मच गई, जब अचानक दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव होने लगा। इस दौराल तमंचा भी लहराने की बात सामने आ रही है । पुलिस ने एक पक्ष से घायल तीन लोगों का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ मामला दर्ज कर एक युवक को तमंचा ‌सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें:–  नरेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

थाना जसराना के गांव खेरिया अहमद में उपेंद्र सिंह के साले एवं दीपक पक्ष के बीच होली के दौरान विवाद हो गया। विवाद को गांव के लोगों ने शांत कर दिया, तो साला अपने घर चला गया । आरोप है कि इसी बात को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और विवाद होने लगा। विवाद के दौरान पथराव होने के साथ ही लाठी डंडे चलने लगे। पथराव के दौरान उपेंद्र पक्ष से स्नहेलता, पटोला देवी एवं राजीव को चोट लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग गए। उपेंद्र ‌की तहरीर पर पुलिस ने मुन्नेश कुुमार, अंकित, राजामोहन, राघवेंद्र, दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है। तमंचा लहराने के आरोपी दीपक को तमंचा सहित बनबारा के पास से पकडकर न्यायालय में पेश किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।