बेगू रोड स्थित चावला स्टील इंडस्ट्रीज में लगी भयानक आग, मदद के लिए पहुंचे ग्रीन एस के सेवादार

छाया -सुशील कुमार

दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर पाया काबू

सरसा(मांगेराम)। शनिवार सुबह सरसा में शाह सतनाम जी मार्ग पर वीटा मिल्क प्लांट के साथ स्थित चावला स्ट्रील इंडस्ट्रीज में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की सात गाड़ियों व डेरा सच्चा सौदा की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग तेजी से भड़कती चली गई और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में फैक्ट्री में रखा सामान नष्ट हो गया। उधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के अनेक सेवादार मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में अहम भूमिका निभाई।

फैक्ट्री संचालक बोला हुआ लाखों का नुकसान

फैक्ट्री संचालक हरभगवान सिंह ने बताया कि उसे शनिवार सुबह फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि फैक्ट्री में से आग की लपटें निकल रही थी। उसने बताया कि आगजनी की इस घटना में उसका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कूलर के सीजन में ल गी इस आग से उसे आर्थिक रूप से हानि हुई है। उसने बताया कि आग लगने का कारण संभवत शार्ट सर्किट हो सकता है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जान की परवाह किए बिना सेवादारों ने बुझाई आग, निकाला सामान

फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलने पर आसपास मौहल्लों व ढाणियों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए। उधर डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फे यर फोर्स विंग के सेवादारों ने भी आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई। डेरा के सेवादारों ने फैक्ट्री में से बड़ी मात्रा में सामान सुरक्षित निकाल दिया। कल्याननगर ब्लाक के सेवादारों ने चार घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाने में अहम योगदान दिया। उधर डेरा से आई दो दमकल गाड़ियों की मदद से भी समय रहते आग पर काबू पाया गया। इस कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैंबर प्रवीण इन्सां, देवेन्द्र इन्सां, माया राम फौजी सहित अन्य सेवादारों ने अपना सहयोग दिया।

मालिक सदमें में, अस्पताल में दाखिल:

कूलर फैक्ट्री में लगी आग को देखकर संचालक सदमे में चला गया। इसके बाद बेहोश होकर गिर गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया। फैक्ट्री में लगी आग को देखते ही देखते काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की भीड़ का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया। सभी ने अपने स्तर पर आग की इस घटना पर काबू पाने का प्रयास किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।