गैस सिलेंडर बदलते आग भड़की, मां और दो बेटियों सहित चार झुलसे

gas cylinder

श्रीगंगानगर। (सच कहूँ न्यूज)।  पुरानी आबादी में कृष्ण मंदिर के समीप प्रगति स्कूल के सामने आज दोपहर एक घर में गैस सिलेंडर खत्म होने पर जब नया सिलेंडर लगाया जा रहा था तो लीकेज के कारण आग भड़क गई। एक महिला, उसकी दो बेटियां और सिलेंडर बदल रहा पड़ोसी आग में झुलस गए।चारों को आपात कल सेवा 108 की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। किशोर उम्र की दोनों लड़कियां मामूली झुलसी हैं जबकि मां और पड़ोसी व्यक्ति ज्यादा झुलस गए हैं। फिलहाल चारों की ही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण मंदिर क्षेत्र में प्रगति स्कूल के सामने रमेश कुमार के मकान में किराए पर रहने वाले लालबाबू दास (46)के घर गैस सिलेंडर खत्म हो जाने पर उसकी पत्नी अनारकली (44) ने अपने पड़ोसी सूरज प्रकाश (50) को सिलेंडर बदलने के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक सूरजप्रकाश मिस्त्री है। वह पूर्व में एक गैस एजेंसी में काम करता रहा है।

यह भी पढ़ें:– दिवालियेपन, बेरोजगारी के कारण बढ़ रही आत्महत्याओं की संख्या: एआईटीएफ

सूरजप्रकाश ने पुराना सिलेंडर हटाकर भरा नया सिलेंडर लगा दिया, लेकिन नया सिलेंडर लगाते समय रेगुलेटर में गैस का लीकेज होने लगा। सूरज प्रकाश अभी वहीं खड़ा था। इसी दौरान चेक करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को जलाया लीकेज के कारण छोटी सी रसोई में आग बड़ी तेजी से बढ़ गई। लालबाबू दास का परिवार एक छोटे से मकान में किराए पर रहता है। मकान में रसोई भी काफी छोटी है। पुलिस के मुताबिक जैसे ही आग भड़की गैस और आग के दबाव से मकान का दरवाजा भी अंदर से बंद हो गया। आग की चपेट में सूरजप्रकाश,अनारकली और उसकी दो बेटियां नेहा (15) और निशा (17) भी आ गईं। दोनों बेटियां किसी तरह से बाहर निकल आई और शोर मचाने लगीं। अड़ोस पड़ोस के लोग भाग कर आए उन्होंने बीच-बचाव किया।गैस स्टोव को बंद कर दिया गया। फोन ही आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस को सूचना दी गई जिस ने चारों को हॉस्पिटल पहुंचाया।मामले की जांच कर रहे हवलदार दीपचंद ने बताया कि वे जब घटनास्थल पर पहुंचे,तब भी सिलेंडर में गैस की लीकेज हो रही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।