छात्रों से भरी स्कूल बस में लगी आग

fire in a school bus sachkahoon

दुकानदारों और ड्राइवर-सहायक ने बच्चों को निकाला बाहर

  • बरसात के पानी से आग पर पाया काबू

तोशाम (सच कहूँ/विरेन्द्र)। तोशाम मैन चौक में हिसार के निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई थी। चीख पुकार सुनकर आस-पास के दुकानदारों व बस स्टाफ ने सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा और आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार हिसार के निजी स्कूल की बस तोशाम से बच्चों को हर रोज स्कूल लेकर जाती व आती है। बुधवार दोपहर बाद जब बच्चों वापिस घर छोड़ने के लिए आ रही थी। तोशाम के मैन चौक के पास अचानक बस की वायरिंग में आग लग गई, जिससे धुआं उठने लगा। धुआं देखकर बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में लगभग 25 छात्र मौजूद थे। उस टाईम तोशाम में भारी बारिश हो रही थी और इसका लाभ उठाते हुए चौक में जमा बरसाती पानी से आग पर काबू पा लिया गया। बच्चों के सुरक्षित बस से बाहर निकालने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से बस में धुआं भर गया था। अगर समय रहते बस से बच्चों को बाहर नहीं निकाला जाता तो धुएं के कारण बच्चों का दम भी घुट सकता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।