रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Fire in readymade clothes shop, loss of millions

सरसा (एजेंसी)। सरसा के कालांवाली कस्बे में आज सुबह रेडीमेड कपड़े की एक दुकान में आग लगने से इसमें रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जल कर राख हो गया। राज्य में लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी। आग लगने का प्रथमद्रष्टया कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। सुबह दुकान से आग की लपटें बाहर आने पर साथ लगती दुकान के एक कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस और दुकान मालिक अशोक कुमार को दी।

मौके पर पहुंची सरसा और कालांवाली से चार दमकलों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इसे साथ लगती दुकानों की ओर फैलने से रोका। दुकान मालिक के अनुसार उन्होंने यह कारोबार भागीदारी में लगभग तीन वर्ष पूर्व शुरू किया था। आग के कारण दुकान में रखा लगभग 15 लाख रुपए के कपड़े और अन्य सामान जल कर राख हो गया। कालांवाली थाना प्रभारी राजा राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।