फिरोजपुर-श्रीगंगानगर इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बची सैंकड़ों जिंदगियाँ

Firozpur-Sriganganagar-Express

3 घंटे रहे यात्री परेशान

अबोहर। पंजाब के अबोहर में एक रेलगाड़ी में आग लग गई, (Firozpur-Sriganganagar Express) ऐसे में ड्राइवरों की सूझबूझ से आज सैंकड़ों रेलयात्रियों की जान बच गई वहीं दूसरी ओर इस हादसे के बाद 3 घंटे तक रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के अबोहर स्थित हिंदूमल कोट फाटक के पास फिरोजपुर-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के इंजन में अचानक शॉट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई।

आनन-फानन में रेलगाड़ी के ड्राइवरों ने तत्काल प्रभाव से गाड़ी (Firozpur-Sriganganagar Express) के ब्रेक लगाए और गाड़ी से कूद गए तथा गाड़ी में लगी आग बुझाने में जुट गए। ड्राइवरों की सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने ना सिर्फ अपनी जान बचाई अपितु सैकड़ों यात्रियों की भी जान बचा ली। इस दौरान रेलगाड़ी में सवार यात्रियों को 3 घंटे तक अपने गंतव्य की ओर जाने का इंतजार करना पड़ा। कई लोगों को इस वजह से भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा पर गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।