सिल्वर ओक्स स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया ‘पहला स्थापना दिवस’

प्रधानाचार्य नीतू अरोड़ा ने विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन, आत्म-अभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिमुर्खी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है। सिल्वर ओक्स स्कूल सुशांत सिटी-2 ने अपना पहला स्थापनादिवस ‘इकेबाना’ शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रोफेसर इकबाल सिंह रोमाना (डायरेक्टर, भाई जगता जी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट गोनियाना मंडी बठिंडा) और विशिष्ट अतिथि के रूप में कुशम मित्तल संयुक्त प्रबंध निर्देशक बीसीएल उद्योग ने अपने कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें:– 21 दिसम्बर को हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

प्रधानाचार्य नीतू अरोड़ा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। गणेश वंदना की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण इकेबाना रहा जिसके अंतर्गत छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक सौंदर्य, मंबो डांस, जोकुलर जैस्टर, डिस्कोटेका, विटामिन-जी द ्ग्रीन, लावणी, हॉप एन हूप, गंगौर, लिल चैपलिंस, तरंग, गिद्दा भंगड़ा आदि अपनी प्रस्तुतियां देकर समारोह में पधारे सभी अतिथियों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के दौरान चेयरमैन इंदरजीत सिंह बराड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बच्चों के बीच उपस्थित होने में अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है, यह बच्चे उन सुकुमार पौधों के समान है जो आगे चलकर एक विशाल वृक्ष का रूप धारण करके समाज को अपने ज्ञान रूपी छाया से सुख पहुंचाएंगे। कल यही बच्चे देश के कर्णधार बनेंगे। मुख्य अतिथि के शब्दों के बाद स्कूल प्रिंसिपल नीतू अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इस तरह के मंच युवा दिमाग को अपनी वास्तविक क्षमता को पहचान ने में सहायक है, क्योंकि प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था। प्रधानाचार्य नीतू अरोड़ा ने अध्यापक गणों और छात्रों को बधाई दी। छात्रों में मिष्ठान बांटा गया। इस दिवस के लिए सभी को धन्यवाद दिया और विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस वार्षिकोत्सव के बाद सभी विद्यार्थियों के हृदय में नए प्रकार का उत्सव जागृत हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।