पहला वनडे: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच आज

IndvsNZ

नेपियर में 10 साल से नहीं जीती टीम इंडिया

  • भारत 1600 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला तीसरा देश बनेगा
  • भारत ने न्यूजीलैंड में 10 साल से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

खेल डेस्क (एजेंसी) भारतीय टीम 23 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया को पांच वनडे और तीन टी-20 खेलने हैं। पहला वनडे बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा। नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी बार 3 मार्च 2009 को जीता था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 51 जीते और 44 हारे हैं। एक टाई रहा, जबकि पांच बेनतीजा रहे।

ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा 1854 अंतरराष्ट्रीय मैच

टीम इंडिया नेपियर में जब मेजबान के खिलाफ वनडे खेलने उतरेगी तो वह उसके क्रिकेट इतिहास का 1600वां मैच होगा। भारत ने 1932 में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था। उसने अब तक 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 टी-20 खेले हैं। टीम इंडिया 1600 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम होगी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 1854 और इंग्लैंड ने 1833 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारत 1600 तो न्यूजीलैंड 1300 मैच का आंकड़ा छुएगा

भारत ने 1599 मैच में 713 जीते और 615 हारे हैं, जबकि 217 ड्रॉ रहे और 11 टाई रहे। 43 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, न्यूजीलैंड भी इस सीरीज का चौथा मैच खेलने के साथ अपने 1300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लेगी। उसने अब तक 1296 मैच में 488 जीते और 589 हारे हैं, जबकि 165 मैच ड्रॉ और 11 टाई रहे। 43 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

पिछले 5 वनडे में से भारत ने 3 जीते

दोनों टीमें के बीच हुए पिछले पांच वनडे में से भारत ने तीन और न्यूजीलैंड ने दो जीते हैं। दोनों के बीच आखिरी वनडे 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर में खेला गया था। उस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।