जौनपुर: तब्लीगी जमात के छिपे लोगों की सूचना देने पर दिया जायेगा पांच हजार का ईनाम

Coronavirus, Tablighi Jamaat

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला प्रशासन ने तब्लीगी जमात के छिपे लोगों की सूचना देने वाले को पांच हजार के ईनाम देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि दिल्ली के तब्लीगी जमात में कुछ लोग शामिल थे। वे जौनपुर में भी आकर छिपे हैं। उनकी सूचना देने वाले को 5100 रुपया ईनाम दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि अब तक 46 लोग ऐसे चिन्हित किए गए जो शेल्टर होम में कवारंटाइन में है और इनमें से दो लोग कोरोना पाॅज़िटिव भी पाए गए जो बनारस के अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति अभी भी छिपा हुआ है तो वह मेरे मोबाइल 9454417578 पर या संबंधित थाने पर जाकर थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सूचित करके या फोन करके व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना देने का कष्ट करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इससे प्रशासन उसके स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका नमूना लेकर के जांच कराने की कार्रवाई कर सकें। यदि कोई सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति हो तो मेरे मोबाइल पर जानकारी देने का कष्ट करें। सही सूचना देने वाले को 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।