गांव हिंगोखेड़ी की सरकारी राशन की दुकान निलंबित

Gurugram

राशन वितरक पर लगे थे अनियमितता एवं घटतौली के आरोप, जांच के लिए गठित संयुक्त टीम की रिपोर्ट पर एसडीएम ने की कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। तहसील प्रशासन ने गांव हिंगोखेड़ी की सरकारी राशन की दुकान को सस्पेंड कर दिया है। यहां कोटेदार पर अनियमितता तथा राशन की घटतौली के आरोप लगे थे। जांच के लिए गठित की गई संयुक्त टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने निलंबन की कार्यवाही की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम हिंगोखेड़ी में लोकेश चौहान की पत्नी कैलाशो देवी के नाम से सरकारी राशन की दुकान आवंटित थी। पिछले काफी समय से राशन वितरक पर घटतौली व अनियमितता के आरोप लग रहे थे।

यह भी पढ़ें:– भारत जोड़ो यात्रा कल करेगी हरियाणा में प्रवेश

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव ने सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान व बीडीओ जीतेन्द्र मिश्रा की एक संयुक्त टीम गठित करके आरोपो की जांच के निर्देश दिए। टीम ने गांव में पहुंचकर पूरे मामले की गहनता से जांच की। दुकान पर उपलब्ध राशन के स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर का मिलान किया गया। इसके अलावा शिकायतकर्ता कार्डधारकों के बयान भी दर्ज किए गए।

जांच-पड़ताल के उपरांत टीम ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने हिंगोखेड़ी की सरकारी राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। साथ ही, निलंबित दुकान को क्षेत्र के गांव जगनपुर में सरकारी राशन वितरक के यहां अटैच करने के निर्देश दिए। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि गांव हिंगोखेड़ी के सरकारी राशन वितरक के खिलाफ अनियमितता की काफी शिकायतें मिल रही थी। संयुक्त टीम गठित करके मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी राशन की उक्त दुकान को सस्पेंड किया गया है। जांच पूरी होने तक दुकान निलंबित रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।