पंजाब भाजपा के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने पार्टी छोड़ी

Madan Mohan Mittal

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं पार्टी का बड़ा चेहरा रहे मदन मोहन मित्तल ने पार्टी से नाराजगी के चलते आज भाजपा छोड़ अकाली दल में शामिल होने की संभावना है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्तल आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से जीतते रहे और अकाली -भाजपा गठबंधन सरकार में अहम विभागों के मंत्री रहे । पिछली बार वे इस सीट से हार गये थे। सीट हारने के बावजूद वे अपनी सीट पर सक्रिय रहे और अपने पुत्र को वहां से टिकट दिलाने की कोशिश में जुटे थे।

पार्टी आलाकमान ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया तो उनकी नाराजगी पार्टी आलाकमान से बढ़ गयी और उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने के बाद पार्टी छोड़ने का मन बना चुके थे। उनका कहना था कि यदि पार्टी उनकी टिकट पर विचार नहीं करती तो उन्हें कुछ फैसला लेने को मजबूर होना पड़ेगा। इस बीच उनकी अकाली दल से बातचीत चल रही थी और आज उन्होंने शिअद में शामिल होने के अपने निर्णय का खुलासा किया । उन्होंने कहा कि वो भरे मन से भाजपा को अलविदा कहने जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।