सपा की सत्ता में वापसी का मतलब अपराधियों का सत्तासीन होना होगा: शाह

Amit Shah

यूपी से सारे गुंडे, माफिया बाउंड्री पार चले गए

मुजफ्फरनगर (एजेंसी)। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को आगाह किया है कि विधान सभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने का मतलब अपराधियों का सत्ता में आना होगा। शाह ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार के दौरान प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी बने, उस समय तत्कालीन राज्य सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगे के पीड़ितों को ही आरोपी बना दिया। उन्होंने कहा कि वह इस दर्द को कभी नहीं भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकारों में गुंडे, माफियाओं ने प्रदेश को अपने कब्जे में ले रखा था, हर तरफ लोग असुरक्षित थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी प्रदेश के सारे गुंडे, माफिया बाउंड्री पार चले गए हैं।

हत्या में 30 फीसदी कमी

शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के दौरान हुए दंगों और पूरे प्रदेश में फैली अराजकता का हवाला देते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि सपा की सरकार बनने का साफ मतलब अपराधियों की सरकार बनना है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में डकैती में 70 फीसदी, लूट में 69 फीसदी, हत्या में 30 फीसदी और अपहरण की घटनाओं में 35 फीसदी की कमी सुनिश्चित की है।

अखिलेश-जयंत बोले- हम पढ़े-लिखे हैं, नौकरियों की बात करते हैं, झूठ मुक्त सरकार देंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल चुनाव प्रचार में जुट गई है और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ही दलों के नेतों ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने कहा कि हम लोग पढ़े लिखे हैं और नौकरियों और रोजगार की बात करते हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है और लोगों ने बीजेपी का सफाया करने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मजदूरों को जिस तरह से तकलीफ हुई उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेस यादव ने कहा कि मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान हैं और यह चुनाव किसानों और मजदूरों का है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे और बीजेपी को असली साइप्रस वहीं से मिलेगा, क्योंकि बीजेपी वहां पर हारने जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।