श्रीगुरूसरमोडिया: नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 172 का चेकअप

Free Eye Checkup Camp
सफेदमोतिया के 24 मरीजों के होंगे नि.शुल्क आप्रेशन

सफेदमोतिया के 24 मरीजों के होंगे नि.शुल्क आप्रेशन

  • विदेशी लैंस डलवाने वाले 13 मरीजों को मिलेगी विशेष छूट | (Free Eye Checkup Camp)

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 157 मानवता भलाई कार्यों (Welfare Works) के तहत बुधवार को नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व आॅप्रेशन शिविर का आयोजन शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया में किया गया। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 172 मरीजों की आँखों की समस्त बीमारियों से संबंधित जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।

इस दौरान चयनित 24 मरीजों के सफेद मोतिया के आॅप्रेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं 13 मरीजों द्वारा फेको विधि द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर मरीज को 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। इस शिविर में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिका गुलाटी व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें:– डिजिटल दौर में सचिव पद की बढ़ती डिमांड