नि:शुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर कल से

Hanumangarh News
नि:शुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर कल से

बैठक में आयोजन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महर्षि पतंजलि अंतरराष्ट्रीय योग विद्यापीठ व गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब सिंह के तत्वावधान में नि:शुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा। शिविर का आयोजन टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किले वाला के खेल मैदान में रोजाना सुबह सवा छह बजे से आठ बजे तक होगा। शिविर में स्वामी कर्मवीर महाराज की ओर से योगाभ्यास करवाया जाएगा। स्वामी कर्मवीर महाराज योग के माध्यम से कैंसर, डिप्रेशन, बीपी जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय बताएंगे।  Hanumangarh News

इसी कड़ी में 25 से 29 अक्टूबर तक रोजाना शाम को चार बजे से पांच बजे तक गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब सिंह में चिकित्सा परामर्श शिविर भी आयोजित होगा। यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क है। कोई भी जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकता है। शिविर के आयोजन के संबंध में मंगलवार को गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह शहीद बाबा महताब सिंह में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में स्वामी कर्मवीर महाराज ने कहा कि शिविर में जीवन के हर पहलू को स्पर्श किया जाएगा। परिवार में शांति कैसे हो, कैसे स्वस्थ रहें, समाज और राष्ट्र के साथ में किस तरह आत्मीयता रखें आदि के बारे में शिविर में बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योग केवल योगासन नहीं है। यह पूरी जीवन पद्धति को सिखाता है। आज व्यक्ति की जीवन शैली ठीक नहीं है। ऐसी अवस्था में भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियां शरीर के अंदर जन्म ले रही हैं। आज का युवा नशे की गर्त में धंस रहा है। उन्हें कैसे नशे से बचाया जाए, हमारी जीवन शैली कैसी हो, खानपान कैसा हो, इन सभी विधियों पर शिविर में प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यार्थी एकाग्र नहीं होगा तब तक वह पढऩे में आगे नहीं निकल सकता। विद्यार्थियों को इस शिविर में वह विधा योग के जरिए सिखाई जाएगी। बैठक में जत्थेदार बाबा जोगासिंह, बाबा जग्गासिंह, रमेश मुटनेजा, जगदीश वर्मा, नरेश ग्रोवर, प्रिंस बजाज, भोलासिंह, पवन पारीक आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

अवैध गैस रिफलिंग पर पुलिस का एक्शन, 15 गैस सिलेंडर व दो कार जब्त