फास्ट फूड, अव्यवस्थित दिनचर्या से बढ़ रहे मधुमेह के मरीज: डॉ अर्चना शर्मा  

Ghaziabad News

गणेश अस्पताल ने लगाया निशुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप | Ghaziabad News

  • वर्कशॉप  में गणेश हॉस्पिटल के क्वालिफाइड  डॉक्टर्स ने किया लोगों को जागरूक, दी अहम जानकारियां

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने लिए तो सब जीते है, दूसरों के लिए मानवता भलाई के कार्य करने वाली संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) गाजियाबाद मधुमेह जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इसके तहत शनिवार को गणेश अस्पताल में भी डायबिटीज चेकअप कैंप और वर्कशॉप का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। गणेश अस्पताल में आयोजित कैम्प में डायबिटीज के मरीजों की निशुल्क जांच की गई। और मरीजों को क्वालीफाई डॉक्टरों के जरिए कैम्प में मरीजों को निशुल्क परामर्श भी दिया गया। और  गणेश अस्पताल के पूरे स्टाफ और अन्य लोगों को भी मधुमेह को लेकर जागरूक किया। Ghaziabad News

यह जानकारी गणेश अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संजय केसरवानी ने दी उन्होंने बताया कि आयोजित  शिविर में  करीब 170 लोगों ने अपना  चेकअप कराया। साथ ही उनको बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। गणेश अस्पताल की चेयरपर्सन डॉ अर्चना शर्मा ने कहा  कि आज मधुमेह की बीमारी आम हो चुकी है। हर घर में एक न एक मरीज इस बीमारी से पीड़ित है। भागदौड़ भरी जंदगी में फास्ट फूड, अव्यवस्थित दिनचर्या से मधुमेह के मरीज बढ़ रहे है। इस बीमारी पर सही खान-पान, व्यवस्थित दिनचर्या और व्यायाम के साथ-साथ दवाइयों से रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज बीमारी को मरीज हल्के न ले।

डाइटिशियन डॉ. पायल ने अस्पताल के स्टाफ को एवं मरीजों को खानपान के बारे में जानकारी दी। आईएमए गाजियाबाद की तरफ से डॉ आशुतोष रावत, डॉ वानीपुरी, डॉ रोली बंसल ने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ एवं मरीजों को डायबिटीज के लक्षण, इलाज एवं डायबिटीज से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। गणेश अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया।  अस्पताल के प्रशासक संजय केसरवानी ने बताया कि गणेश अस्पताल समय- समय पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर लगाकर जरूरतमंदों की मदद करता रहता है। इस मौके पर जीएम एचआर बिराज सिंह भी मौजूद रहें। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर