ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने पर भड़के गावस्कर, ईशान को लेकर खड़े किए सवाल

दुबई (एजेंसी)। न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से शिकस्त दे दी और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। भारत का लगातार दूसरी हार के साथ सेमीफाइनल में जाने का सपना लगभग टूट गया है। वहीं सनील गावस्कर ने कहा कि इस मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की क्या जरूरत थी। आपको बता दें कि इस मुकाबले में ईशान को केएल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था। वहीं ओपनिंग करके रनों का अंबार लगाने वाले रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आए थे।

भारत 5वें नंबर पर

अंकतालिका में भारत पांचवे स्थान पर पहुंच गया है और इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

हमने बल्ले या गेंद के साथ बहादुरी नहीं दिखाई :विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के हाथों टी 20 विश्व कप में कल मिली आठ विकेट की करारी पराजय के बाद कहा कि आज बहुत अजीब दिन था। हमने हिचकिचाहट के साथ बल्लेबाजी की। विराट ने मैच के बाद कहा,’मुझे लगा हमने बल्ले या गेंद के साथ बहादुरी नहीं दिखाई। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर से हमपर दबाव बनाया। हम जब भी आक्रमण करने गए तब हमने विकेट गंवाए। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब प्रशंसकों की उम्मीदें हम पर होती है। जो भी भारत के लिए खेलता है उसे उन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए खेलना पड़ता है। आने वाले मैचों में हम सकारात्मक खेल दिखाए। हमें खुद पर भरोसा करना होगा और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा।’

हम दबाव बनाने में कामयाब रहे: विलियम्सन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टी 20 विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि ऐसे बड़े मैच से पहले हम योजना बनाते है। यह एक मजबूत टीम के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन था। इस विकेट पर हम दबाव बनाने में कामयाब हुए और उसके बाद ओपनरों ने अच्छी शुरूआत दी।

विलियम्सन ने अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा,’दोनों स्पिनरों ने और पूरे आक्रमण ने बढ़िया गेंदबाजी की। पहले मैच में भी हमने अच्छा खेल दिखाया था और उसे आज बरकरार रखा। जब आप मुश्किल टीमों के खिलाफ खेलते हैं तब आपको खुदपर भरोसा रखना होता है। ईश हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्हें दुनियाभर में कई लीग खेलने का अनुभव है जो हमारे काम आता है।’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।