जर्मनी नहीं करेगा सऊदी को हथियारों का निर्यात: मर्केल

Germany, Saudi, Chancellor Agenda Merkel

बर्लिन 22 अक्टूबर (वार्ता)

जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल ने कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के मद्देनजर जर्मनी सऊदी अरब को हथियारों का निर्यात नहीं करेगा। मर्केल ने रविवार को अपनी पार्टी के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा,“ मैं उन सभी लोगों से सहमत हूं जो कहते हैं कि जब सऊदी अरब में हमारे सीमित हथियारों के निर्यात की बात आती है तो यह वर्तमान स्थिति में नहीं हो सकता है।”

जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि उन्हें सऊदी अरब को हथियार निर्यात करने के निर्णय का कोई आधार नहीं प्रतीत होता। उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने गत माह सऊदी अरब को 48 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियारों के निर्यात को मंजूरी प्रदान की थी। जर्मन चांसलर ने जमाल खशोगी की हत्या की कड़ी आलोचना करते हुए इस मामले के जल्द सुलझने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह लगातार अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के संपर्क में हैं।

इससे पहले सऊदी अरब ने शनिवार को स्वीकार किया कि तुर्की के इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्यिक दूतावास में एक संघर्ष के दौरान पत्रकार जमाल खशोगी की मौत हो गयी। खशोगी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के कड़े आलोचक थे। वह करीब एक वर्ष से अमेरिका में रह रहे थे। श्री खशोगी अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करते थे। उन्हें अंतिम बार दो अक्टूबर को इस्तांबुल में देखा गया था। वह अपनी शादी के लिए आवश्यक दस्तावेज पूरे करने के लिए सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।