एथलेटिक्स इवेंट में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का रहा दबदबा

लड़कियों की खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स इवेंट शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में कराए जा रहे है। जबकि क्रिकेट, हैंडबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन व चेस खेल की प्रतियोगिताएं एमएसजी भारतीय खेल गांव में कराई जा रही है। प्रथम दिन के एथलेटिक्स, हैंडबॉल, योग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का दबादबा रहा और अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एईओ अनिल कुमार, एईईओ हरबंस सिंह, खंड इंचार्ज केवल सिंह, पीटीआई सरोज बाला, संतरो, दयाल सिंह, मंजू टोहाना, मिक्की, सुखजीत, नीलम, स्वप्निल, कर्मदीप, सुनीता, रूबी, बलविन्द्र, दयाराम, हैंडबॉल कोच अमनप्रीत आदि अहम भूमिका निभा रहे है।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निशव व सनमीत दौड़ी सबसे तेज

प्रथम दिन हुए एथलेटिक्स इवेंट में अंडर-14 आयु वर्ग की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निशव व सनमीत इन्सां ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि दा सरसा स्कूल की यशकिरत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की जस्मीन कौर ने पहला, जीजीएसएस कोटली की मोनिका ने दूसरा व जीएसएसएस कंवरपुरा की आरती ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की अनमोलदीप व यशमीन ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि डीएवीसीपी कुसुंबी की आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की राजवीर व ज्योति ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। जीएसएसएस कंवरपुरा की जयावंती ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें – छात्रों को सम्मान देने पर बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना: सिहाग

शॉटपुट में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सोनिया ने मारी बाजी

शॉटपुट में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सोनिया देवी ने पहला, आरपीएसएस स्कूल की आरजू ने दूसरा व जीएसएसएस नेजाडेलां कलां की नीलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की एकता ने पहला, आरपीएसएस स्कूल की पूजा ने दूसरा व इसी स्कूल की नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की नवजोत इन्सां ने पहला व जीएसएसएस नेजाडेला की रेणू बाला ने दूसरा व निशा जीजीएसएसएस कोटली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंडर-19 आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की हेवन दीप कौर व मानू क्रमश: प्रथम व द्वितीय रही।

लड़कियों की अंडर-14 आयु वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीएसएसएस बाजेकां की टीम पहले व जीएचएस खैरकां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 आयु वर्ग में जीएसएसएस बाजेकां की टीम पहले व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। अंडर-19 आयु वर्ग में आरपीएसएस स्कूल खैरकां व जीएसएसएस बाजेकां की टीम क्रमश: पहले व दूसरे पायदान पर रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।