पाक से हेरोइन मंगवाने वाले तस्करों का मुखिया गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। भारत और पाकिस्तान में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय तस्करों के एक नेटवर्क की कड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ी है। पदमपुर पुलिस ने श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में 3-4 अगस्त की रात को पकड़े गए आठ संदिग्ध युवकों से की गई पूछताछ के आधार पर पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक युवक नरेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित रूप से इन 8 युवकों को उस रात को सीमा पार से पाकिस्तान तस्करों द्वारा भेजे जाने वाली 24 किलो हेरोइन की खेप उठा लाने के लिए भेजा था। विगत 4 अगस्त को श्रीकरणपुर थाना में पकड़े गए 8 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले की तफ्तीश कर रहे पदमपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकेश मीणा ने बताया कि नरेंद्रसिंह उक्त 8 युवकों के पकड़े जाने की भनक लगते ही फरार हो गया था।

उसे कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि नरेंद्रसिंह पर पुलिस के समक्ष पेश हो जाने के लिए चौतरफा दबाव बनाया गया था। उसे कल शाम पुलिस के समक्ष पेश कर दिया गया, जोकि गांव मदेर थाना सदर फिरोजपुर का निवासी है। नरेंद्रसिंह प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है। उसने हाल ही चंडीगढ़ मैं परीक्षाएं भी दी हैं। आज उसे अदालत में पेश करने पर 5 दिन का पुलिस को रिमांड मिला। इस रिमांड अवधि के दौरान नरेंद्रसिंह को श्रीगंगानगर में खुफिया एजेंसियों के संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) में लाया जाएगा। इस केंद्र में कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे इस पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर जानकारियां जुटाएंगे।सूत्रों ने बताया कि नरेंद्रसिंह पंजाब में मादक पदार्थों के तस्करों के एक गिरोह के लिए कथित रूप से काम करता है।

यह भी पढ़ें – जिले में खूब हुई बरसात कई क्षेत्र रहे सूखे

हालांकि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि विगत 3-4 अगस्त की रात को पकड़े गए आठ युवकों में शामिल लखविंदरसिंह से उसने 3 लाख 50 हजार लेना बताया है। लखविंदर सिंह उसे यह रकम दे नहीं रहा था।सूत्रों के मुताबिक लखविंदरसिंह ने इसके बदले में पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन में से कुछ हिस्सा नरेंद्रसिंह को कथित रूप से देना था। इसके अलावा वह फिलहाल पकड़े के 8 युवकों के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं दे रहा।

एक माह पहले 3 अगस्त की देर रात को श्रीकरणपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक कार में पांच युवकों कर्मजीत सिंह रायसिख (29) निवासी पानेवाला जिला फिरोजपुर, गुरमीत सिंह रायसिख (25) निवासी हासपुर तहसील व जिला फतेहाबाद (हरियाणा) लखविंदरसिंह जटसिख (38) निवासी मदेर जिला फिरोजपुर, सुखदेवसिंह रायसिख (48) निवासी हजारासिंह वाला जिला फिरोजपुर तथा परमजीत सिंह रायसिख (28) निवासी चूड़ीवाला जिला फिरोजपुर को काबू किया गया था। इसके कुछ देर बाद ही श्रीकरणपुर में वाटर वर्क्स के समीप मोटरसाइकिल पर जा रहे इनके तीन और साथियों गुरदीपसिंह रायसिख (25) निवासी हबीबवाला, जसपाल सिंह रायसिख (24)निवासी राजोकी गट्टी और कुलदीप सिंह रायसिख (22)निवासी चांदीवाला जिला फिरोजपुर को भी काबू कर लिया गया।

बकौल पुलिस यह तीनों मोटरसाइकिल सवार युवक उस रात को पाकिस्तान सीमा के निकट चक 14-एस माझीवाला गए थे, जहां पाकिस्तानी तस्करों द्वारा 24 किलो हेरोइन की खेप ड्रॉप की जानी थी लेकिन ऐनवक्त पर दोनों तरफ से तालमेल गड़बड़ा गया। तीनों खाली हाथ वापस आते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए।इन 8 व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।