ऐलनाबाद उपचुनाव में सरकार और विपक्षी पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

Ellenabad-by-election sachkahoon

बनी बनाई सरकार में सांझेदारी के लिए करें वोट : मनोहर लाल

  • बोले : विधानसभा में न जाने का संकल्प करने वालों का संकल्प इस बार पूरा करवा ही दो

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं बनी बनाई सरकार में आपकी सांझेदारी मांगने आया हूँ। विकास की गाड़ी को तेज गति से दौड़ाने आया हूं। जो लोग बार-बार विधानसभा में जाने का संकल्प ले रहे हैं, इस बार आप उन लोगों के संकल्प को अपने विवेक से मतदान कर पूरा करवा ही दो। ताकि फिर से इस प्रकार के लोग विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर न जाने पाएं। वे बुधवार को ऐलनाबाद उपचुनाव के अंतिम दिन गांव धोलपालिया में आयोजित जनसभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सीएम ने ऐलनाबाद शहर में व्यापारी सम्मेलन, दलितों व ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रमों सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की।

जनसभा में सीएम ने कहा कि ऐलनाबाद का उपचुनाव किसी सरकार के लिए चुनाव नहीं है, ये चुनाव सरकार में भागीदारी का चुनाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आपको नेताजी का मूड देख कर बात करने की जरूरत नहीं होगी। आपको ऐसा विधायक मिलने जा रहा है, जिसका धर्म ही समाजसेवा और मानव मात्र का सम्मान है। 30 अक्तूबर को आप सभी कमल के सामने का बटन दबाकर अहंकार के इस गढ़ में सेंध लगाकर कमल का फूल खिला दो, ताकि आपके आशीर्वाद से हम भी सीना चौड़ा कर कह सकें, कि यहां की जनता भी विकास को प्रमुखता देना चाहती है। सीएम ने कहा कि आप बिना किसी भय व निडरता के साथ मतदान करने जाएं।

Ellenabad-by-election sachkahoon

आंकड़ों के साथ रखा विकास कार्यों का लेखा जोखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सात सालों के दौरान सरकार ने जिन घरों में पानी नहीं था, उन घरों में योजना के तहत हर घर तक नल पहुंचाने का काम किया। प्रदेश के 5600 ऐसे गांव हैं, जहां आज 24 घंटे बिजली सप्लाई जारी है। जनहित से जुड़ी 580 सेवाएं ऐसी हैं जो ऑनलाइन हैं। घर बैठे लोगों को सभी सेवाएं मिल रही हैं। रोजगार की बात हो या अन्य किसी प्रकार के विकास की बात हो, सरकार ने प्रदेश के किसी भी कोने में कसर नहीं छोड़ी।

इस मौके पर लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, केबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह, कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी, डिप्टी स्पीकर विधानसभा रणवीर गंगवा, पूर्व में मंत्री व ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज, सरसा प्रभारी अमरपाल राणा, जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम, सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।