हर वर्ग का शोषण और बड़े पूंजीपतियों का पोषण कर रही सरकार: हुड्डा

Government exploiting every section sachkahoon

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा बोली- ऐलनाबाद की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रचेगी नया इतिहास

  • ऐलनाबाद उपचुनाव में बंसल, कुमारी सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा ने मंच सांझा कर दिया एकजुटता का संदेश

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। हमारे बुजुर्गो ने आजादी के लडाई लड़ते हुए एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी तरह का भेदभाव ना हो। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार उनharyanaके सपनों को चकनाचूर कर लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कागदाना, जमाल और माधोसिंघाना में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में आयोजित ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उमड़ी भीड़ से उत्साहित विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा के लोगों को जाति और धर्म के नाम बांटने की नीति को लोग अब समझ चुके हैं और अब उनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

भाजपा राज में बढ़ती महंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग की टूटी कमर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि दस महीने से अधिक समय से किसान और मजदूर तीन काले कानूनों के विरुद्ध 650 से अधिक शहादत होने के बाद भी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार इतनी निष्ठुर है कि जनवरी के बाद से एक बार भी संयुक्त किसान मोर्चा से बात तक नहीं की है। हरियाणा सरकार किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदने का दावा करती थी। आज किसान बाजरा बेचने के लिए भटक रहा है। कपास की नष्ट फसल ने किसानों को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। बढ़ती महंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि वे ऐलनाबाद इलाके की रग रग से वाकिफ हैं और जिस तरह से जन संपर्क अभियान में लोगों ने जो प्यार और विश्वास कांग्रेस पार्टी पर जताया है उसके बलबूते वो दावा कर सकती हैं कि ऐलनाबाद की जनता भाजपा- जजपा के साथ इनेलो को सबक सिखाकर नया इतिहास रचने जा रही है और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल लोगों के सेवक बनकर अपने क्षेत्र के अधिकारों को लेकर सजगता से काम करेंगे।

Government exploiting every section sachkahoon

कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में था नंबर वन: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं कि उन्होंने तीन काले कानूनों के खिलाफ विधानसभा से इस्तीफा दिया था। सवाल ये है कि कानून तो आज भी बरकरार हैं ऐसे में अभय सिंह चौटाला को नैतिकता के आधार पर चुनावी मैदान में उतरना ही नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में पहले नम्बर पर होता था। आज बेरोजगारी और अपराधों में पहले नम्बर पर है। भाजपा ने सब वर्गों का शोषण किया है और केवल बड़े पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल को जिताकर ऐलनाबाद की जनता कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाने का काम करेगी।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक मामन खान, विधायक इलियाज खान, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री मुन्नीलाल रंगा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, पूर्व सीपीएस पहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुज्जर, डॉ केवी सिंह, चक्रवर्ती शर्मा, अमर सिंह बेनीवाल, सुरेंद्र नेहरा, सुभाष जोधपुरिया, राजकुमार शर्मा, कृष्णा पूनियां, भूपेंद्र गंगवा, मलकीत खोसा, गोपीराम चाडीवाल समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैनीवाल के पक्ष में प्रचार करने उतरी किरण चौधरी

वहीं, कांग्रेस की स्टार प्रचारक और पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए गांव चाहरवाला, रामपुरा ढिल्लों, गुडिया खेड़ा, ऐलनाबाद, ढाणी लख जी आदि का तुफानी दौरा करते हुए कहा कि इलाके की जनता अभय सिंह चौटाला के कारनामों और कांडा भाईयों के कांडों का जवाब 30 तारीख को देगी और निश्चित तौर पर सभी वर्ग मिलकर कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के पक्ष में खुलकर मतदान कर कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे। उनके साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, कुलबीर सिंह, योगेश दादरी, वेद भाट, कमल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।