हरियाणा के युवाओ को विदेश से सुरक्षित वापिस लेकर आए सरकार- अनुराग ढांडा

Kaithal News

विदेश में फंसे युवाओ के लिए क्या हरियाणा सरकार लेगी जिम्मेदारी – अनुराग ढांडा

  • कैथल साईट उल्लंघन मामले में कार्रवाई से संतुष्ट – अनुराग ढांडा | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार की एक योजना के खिलाफ निरंतर बोल रहे हैं जिसमें हरियाणा सरकार यह कह रही थी कि हम अपने युवाओं को हरियाणा में रोजगार नहीं दे सकते, बेशक 2 लाख सरकारी नौकरी यहां खाली पड़ी रहे, लेकिन फिर भी युवाओं को इजराइल भेजा गया। आम आदमी पार्टी ने लगातार इसके ऊपर सवाल उठाया कि इजराइल में युद्ध चल रहा है इस वक्त, हरियाणा सरकार, हरियाणा के युवाओं को मौत के मुंह में न धकेले। ये शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कैथल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहे| इस दौरान उनके साथ आप जिलाध्यक्ष गज्जन सिंह और मास्टर सतबीर गोयत जी रहे। Kaithal News

उन्होंने कहा कि कल भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारतीय लोग इरान और इजराइल में न जाये , वहां कभी भी युद्ध भड़क सकता है। तो मैं बहुत दुखी था कि जानते हुए भी हरियाणा के युवाओ को मौत के मुह में धकेल दिया बीजेपी सरकार ने। हम सवाल पूछते है कि जिन युवाओ की जिन्दगी वहां फस गयी है उसके लिए कौन जिम्मेदार है?

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हरियाणा सरकार विदेश में फसे युवाओ को सुरक्षित वापस यहां पर लेकर आये। सरकार इनको वापिस लाये और जितनी सैलरी इनको दी जानी थी वो सैलरी नही सरकार इन्हे दे। Kaithal News

हमने 6 महीने पहले ये बता दिया था कि जैसे ही चुनावो की घोषणा होगी जेजेपी के पास टिकट देने के लिए भी कोई बन्दा नही होगा। इन्होने जो बोया है वही काट रहे है। दुष्यंत चौटाला और पूरी जेजेपी ने लोगो के भरोसे के साथ खिलवाड़ किया है। जब किसान इनके पास एमएसपी मांगने आये तो इनके पास आप्शन था ये सरकार से अलग जाकर किसानो का साथ देते लेकिन इन्होने साथ देने की बजाये किसानो पर लाठिया चलवाई जिसका नतीजा इन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

नायब सैनी को इज्जत बचाने के लिए बनाया सीएम | Kaithal News

अनुराग ढांडा ने कहा कि नायब सैनी को इसलिए सीएम बनाया गया है कि ताकि बीजेपी की इज्जत बची रहे। नायब सैनी बीजेपी के प्रदेशध्यक्ष थे और जैसे ही आई एन डी आई ए ने अपना प्रत्याशी घोषित किया तो इन्होने सर्वे करवाकर देखा तो नायब सैनी बुरी तरह हारते हुए पाए गये और अगर पार्टी अध्यक्ष हार जायेगा तो क्या इज्जत रहेगी पार्टी की। नायब सैनी को ये चुनाव न लड़ना पड़े इस करके उनको सीएम बनाया गया है ।

कैथल साईट उल्लंघन मामले में कार्रवाई से संतुष्ट

अनुराग ढांडा ने कहा कि हमने कैथल में चुनाव आयोग की साईट हैक मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बात की और उनकी कारवाई से हम संतुष्ट है। अधिकारियो को सख्त निर्देश इस मामले को लेकर दिए गये है और जिनकी जमानत हुई थी उनको भी कुछ गंभीर धाराये जोड़कर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि आगे से ऐसा कोई प्रकरण नहीं होगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:–Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दे ठगे 95 हजार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here