सर्वसम्मति से चुनी गई जिला सरसा की 23 ग्राम पंचायतें

panchayat election haryana

सरसा (सुनील वर्मा)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला के सभी सातों खंडों में 23 ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति (Gram Panchayats sirsa ) से चुनी गई है। जिनमें खंड सरसा में सर्वाधिक सात ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं जिनमें माधोसिंघाना, झोपड़ा, अलानूर नानकपुर, ढाणी भरोखां, भरोखां, फरवाई खुर्द व शाह सतनामपुरा पंचायत ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से चुनी गई हैं। खंड बड़ागुढा में चार ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। जिनमें गांव बुर्ज कर्मगढ़, किराड़ाकोट, कमाल व सुबाखड़ा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:-राहत: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जल्द होगी 10 जजों की नियुक्ति

इसी प्रकार खंड डबवाली में दो ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं जिनमें जोगेवाला व दिवानखेड़ा शामिल है। उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद में तीन ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुकी गई है जिनमें दलीपनगर, दया सिंह थेड़ व मूसली शामिल है। खंड नाथूसरी चौपटा में चार ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं जिनमें बरासरी, नाथूसरी कलां, गिगोराणी व जोगीवाला शामिल है। खंड ओढ़ां में तीन ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं जिनमें तख्तमल, तिगड़ी व हस्सु शामिल हैं।

 जिप चुनाव में 136 उम्मीदवार डटे

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जिला परिषद के लिए कुल 192 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से चार नामांकन अस्वीकृत हो गए तथा 52 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। अब चुनावी मैदान में 136 उम्मीदवार हैं।

 339 ग्राम पंचायतों के लिए 1103 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

सरपंच पद के लिए जिला के सभी सातों खंडों में कुल 2175 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 15 नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए तथा 1024 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। अब जिला में 1103 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त जिला में 33 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से सरपंच पद के लिए चुना गया जिनमें 15 पुरुष तथा 15 महिलाएं शामिल हैं।

ब्लॉक समिति के 18 सदस्य का सर्वसहम्मति से हुआ चुनाव

ब्लॉक समिति सदस्य पद के लिए जिला के सभी सातों खंडों में कुल 762 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 11 नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए तथा 191 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। इसके अतिरिक्त जिला में 18 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुना गया जिनमें 6 पुरुष तथा 12 महिलाएं शामिल हैं। अब जिला में 542 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।