पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में 10 नये अतिरिक्त न्यायाधीक्षाें को शपथ

Punjab and Haryana High Court

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा ने बुधवार को यहां 10 नये अतिरिक्त न्यायाधीशों को एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। न्यायालय के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण करने वाले अतिरिक्त न्यायाधीश कुलदीप तिवारी, गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, रितु टैगोर, मनीषा बत्रा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविन्दर कौर, संजीव बेरी और विक्रम अग्रवाल हैं। इस मौके पर न्यायालय के अन्य न्यायाधीश और वकील भी उपस्थित थे। प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 56 से बढ़कर 66 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।