गुजरात विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को, हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

BJP Meeting

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणो में एक और पांच दिसंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गुजरात में मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की कुल 89 सीटों पर मतदान एक दिसंबर को और मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को करायी जाएगी।

अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होगी

राजीव कुमार ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर और नाम वापस लेने की तारीख 17 नवंबर होगी। मतपत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर और नाम वापस लेने की तारीख 21 नवंबर होगी। मतपत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51 हजार 782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य में कुल मतदाता 4.9 करोड़ हैं। राज्य में 142 आदर्श मतदान केन्द्र होंगे। 182 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए और 1274 मतदान केन्द्र महिलाओं के लिए बनाये जाएंगे।

गुजरात विस चुनाव कार्यक्रम की सूची

चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को कराये जाने की घोषणा की। चुनाव आयोग द्वारा आज जारी गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:-

   चुनाव…………………………………………… पहला चरण………………. दूसरा चरण

चुनाव अधिसूचना की तिथि…………………… पांच नवंबर (शनिवार)……….10 नवंबर (गुरुवार)
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि….. 14 नवंबर (सोमवार)……. 17 नवंबर (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की जांच………………………. 15 नवंबर (गुरुवार)…….. 18 नवंबर (शुक्रवार)
नाम वापस लेने की तिथि………………………17 नवंबर (गुरुवार)……… 21 नवंबर (सोमवार)
मतदान……………………………………….एक दिसंबर (गुरुवार)…… पांच दिसंबर (सोमवार)
मतगणना…………………………………… .आठ दिसंबर (गुरुवार)….. आठ दिसंबर (गुरुवार)

 

 उधर आज भाजपा की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक गांधी नगर के कमलम कार्यालय में हुई। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रूपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई बड़े नेता मौजूद है। आपको बता दें कि यह बैठक अगले तीन दिनों तक चलेगी जिसमें 42 विधानसभा सीटों पर मंथन होगा। गौरतलब हैं कि गुजरात में 182 विधानसभा की सीटें हैं।

मोदी ने पंचमहाल जिले में 885.42 करोड़ रु के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्पष्ट नीति तथा स्वच्छ नीयत के साथ कार्य करके अंबाजी से उमरगाम तक के आदिवासी क्षेत्र के आदिवासी बंधुओं का सर्वांगीण विकास कर उन्हें मुख्य धारा में लाया गया है। मोदी ने गुजरात में आदिवासी क्षेत्र जांबुघोडा तहसील के ककरोलिया से पंचमहाल जिÞले में 885.42 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करते हुए कहा कि शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करा कर आदिवासियों का जीवन बेहतर बनाया गया है। पहले की तुलना में पिछले दो दशकों में नीति निर्धारण से जुड़े मामलों में अब आदिवासियों की भागीदारी बढ़ी है।

उन्होंने 52 करोड़ रुपए की लागत से श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी, गोधरा के नवनिर्मित प्रशासनिक परिसर, जांबूघोडा तहसील के वडेफ गाँव में नवविकसित संत जोरिया परमेश्वर प्राथमिक विद्यालय तथा उसके परिसर में जोरिया परमेश्वर की प्रतिमा सहित दांडियापुरा गाँव में रूपसिंह नायक प्राथमिक विद्यालय एवं विद्यालय में ही निर्मित रूपसिंह नायक की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने गोधरा में 522 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जीएमइआरएस-मेडिकल कॉलेज, 164 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली कौशल्यझ्रद स्किल यूनिवर्सिटी, 23.87 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन केन्द्रीय विद्यालय परिसर सहित 710.63 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी के 122.18 करोड़ रुपए की लागत वाले ढाँचागत सुविधा कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।