गोल्ड मैडल जीत कर लौटी जैसमीन का शानदार स्वागत

Punjab, Asian Power Lifting Champion, Jasmin, Great, Reception, Gold Meadlist ,Winner 

बठिंडा/भूच्चो मंडी।

एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैपिंयनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर लौटी चक्क डतिह सिंह वाला के महिन्द्रा पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा जैसमीन कौर का स्कूल पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया।

इस मौके करवाए गए सम्मान समारोह दौरान स्कूल के चेयरमैन नरेन्द्र सिंह, गांव की सरपंच हरदीप कौर व नंबरदार गुरबख्श सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके मुख्यातिथियों व स्कूल प्रबंधकों ने जैसमीन कौर व उसके कोच परविन्द्र सिंह को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके स्कूल की प्रिंसीपल राधा शर्मा ने बताया कि उदयपुर राजस्थान में हुई एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैपिंयनशिप में अंडर 90 में भारत के लिए खेल रही जैसमीन कौर गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

इस मौके जैसमीन कौर के पिता अमोलिक सिंह व माता अमरजीत कौश्र ने बताया कि वह अपनी बेटी का डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन उसका सपना पॉवरलिफ्टिंग में होने के कारण उन्होंने जैसमीन को रोका नहीं बल्कि पॉवरलिफ्टिंग खेलने में सहयोग दिया।

उन्होंने बताया कि जैसमीन ने सिर्फ दो वर्षाें की खेल दौरान इससे पहले पॉवरलिफ्टिंग में राज्य स्तरीय 3 गोल्ड मैडल, नेशनल स्कूल स्तरीय एक गोल्ड व एक कांस्य मैडल जीत चुकी है।

उन्होंने बताया खेलों के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ पूरा ध्यान देती है, जिस कारण उसने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामोें में 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जैसमीन के कोच परविन्द्र सिंह ने बताया कि जैसमीन अपनी मंजिल को पाने के लिए सख्त मेहनत करती है व इसी तरह मेहनत करती रही तो जल्द ही सफलत हासिल करेगी।

इस मौके विद्यार्थियों के साथ रूबरू होते जैसमीन ने कहा कि उसने मैडल हासिल करने के लिए प्रतिदिन लगभग 5 घंटे सख्त मेहनत की है। उसने कहा कि मैं पॉवरलिफ्टिंग में नया रिकार्ड बनाकर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। स्कूल के चेयरमैन नरिन्द्र सिंह ने जैसमीन कौर व उसके पारिवारिक सदस्यों को बधाई दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।