प्यारे मुर्शिद के आगमन से फिर महकी बरनावा की धरती…

Saint Dr. MSG Live

बरनावा (रकम / सोनू / अनिल कक्क्ड़ )। इतिहास में ऐसी बहुत से किस्से दर्ज हैं, जहां पीर- फकीरों के ऐसे चरण पड़े कि छोटी-छोटी जगहों की इतनी मान्यता हो गई जिसे लोग बड़ी श्रद्धा के साथ देखते हैं, मानते हैं और पूजते हैं। कुछ ऐसा ही इतिहास शनिवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिम हिस्से में कृष्णा नदी के किनारे पर बसे बरनावा गांव के साथ फिर से बना, जब पूज्य गुरू संत डाॅ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सुबह करीबन 7 बजे हरियाणा के रोहतक से चल कर बरनावा के शाह सतनाम जी आश्रम पहुंचे। ये आश्रम वही जगह है जहां पूज्य गुरू ने करीबन तीन महीने पहले एक महीने का प्रवास किया था। कहते हैं कि संत पीर फकीरों की रमज केवल वही जानते हैं बाकि इंसानी बुद्धि जितना मर्जी जोर लगा ले वहां नहीं पहुंच सकती जहां संत पीर-फकीर सोच रहे होते हैं।

बरनावा की धरती को फिर से ऐतिहासिक लम्हे देने के लिए पूज्य गुरू जी इस बार 40 दिनों के प्रवास के लिए यहां पहुंचे हैं। पूज्य गुरू जी के कदमों की आहट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उठी खुशियों की लहर पूरे विश्व का गोता लगा रही है और 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के तन मन को खुशियों से सराबोर कर रही है।

क्या वट्सअप, क्या काॅल क्या मैसेज हर जगह डेरा श्रद्धालु पूज्य गुरू जी की शनिवार को मिली पहली झलक की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पूज्य गुरू द्वारा किए गए करीबन अढ़ाई मिनट के बरनावा से लाइव से भर गया है। हर कोई अपने पूज्य गुरू जी के बार बार दीदार अपने फोन से कर रहा है। डेरा प्रेमी ढोल की थाप पर नाच रहे हैं। और जिस तरीके से पूज्य गुरू जी ने लाइव आकर अपने रूहानी वचनों से साध-संगत को निहाल किया है और अपनी रूहानी मुस्कान से सराबोर किया है उससे डेरा प्रेमियों में खुशियों की रवानगी है।

पूज्य गुरू जी ने अपने अढ़ाई मिनट के वीडियो में जो वचन किए हैं वे इस प्रकार हैं ’’ ‘‘पूज्य गुरु जी ने अनमोल वचनों में फरमाया कि ‘‘बहुत आशीर्वाद, मालिक सबको खुशियां दें, दया मेहर रहमत से नवाजे। आपने पहले की तरह जैसे आपको बोला था कि आप मानते रहना, अपने-अपने घरों में रहना, जैसे भी आपको बताएंगे जिम्मेवार, उसके अनुसार करना है। मनमर्जी नहीं करनी, भगदड़ नहीं करनी। तो ये आप जरूर मानियेगा हमारी बात। हमेशा मानते हैं, हमें गर्व है आप लोगों पर, हमारे बच्चों पर बहुत गर्व है। परम पिता परमात्मा बहुत ज्यादा खुशियाँ दे आपको। आपके दर्शनों के लिए यहाँ पर आ गए हैं। दर्शन चलते रहेंगे, बाते होती रहेंगी, सारी बातें करेंगे आपसे, लेकिन आपने माननी है बात, हमें पता है कहने की जरूरत नहीं है, इतनी बार। जिम्मेवार आपको जैसे कहेंगे, उसके अनुसार ही आप लोगों ने चलना है उसके अकॉर्डिंग ही बात करनी है।

अभी बस थोड़ी देर पहले ही पहुंचे हम यहाँ पर। मालिक आपको बहुत खुशियां दे, वो समुन्द्र आपको याद ही होंगे। समुद्र ऐसा है ना, ज्यादा भी हो जाते हैं तो ज्यादा बढ़ के आयेंगे, फिक्र मत करो और ज्यादा खुशी आएंगी। तो बहुत-बहुत आशीर्वाद, फिर बात करेंगे, बातें करते ही रहेंगे आप लोगों से, बस आप जुड़े रहना, बात करते रहना और छोटे बच्चों को भी बहुत आशीर्वाद, जवानों को भी आशीर्वाद और बुजुर्गों को भी, हमारे तो सारे ही बच्चे हैं, जैसे एक बच्चे ने पूछ लिया था, उसके साथ उसके पापा थे, दादा थे, कहने लगा गुरू जी, मैं भी पिता जी कहता हूँ, मेरा पापा भी पिता जी कहते हंै और मेरा दादा भी आप को पिता जी कहते हंै, ये चक्कर क्या है? हमने कहा बेटा, तेरी समझ में नहीं आएगा, पर बता देते हैं, संत जो होते हैं उनके लिए भगवान की औलाद, अपनी औलाद होती है, तो इसलिए पिता जी कहते हैं सारे, क्योंकि हमारे सारे बच्चे हैं, जो भगवान की औलाद है, वो हमारी औलाद है। तो सभी को आशीर्वाद, सारी भगवान की औलाद को आशीर्वाद, भगवान सब को खुशियां दे अंदर बाहर से माला माल करे। बहुत आशीर्वाद, आशीर्वाद, आशीर्वाद।

पूज्य गुरू जी ने अपने वचनों में जो खुशियां साध-संगत को प्रदान की हैं वो यहां लिखी नहीं जा सकती, साथ ही साध-संगत को हुक्म की पालना की जो जिम्मेवारी सौंपी है पूरी उम्मीद या पूरा विश्वास है कि साध-संगत इन ऐतिहासिक लम्हों को पूरी तरह अनुशासन और हुक्म के तहत ही मनाएगी। अब अगले 40 दिन साध-संगत रोज अपने गुरु-पीर के दीदार करेगी और वचनों पर चलते हुए सतगुरु की शिक्षाओं और प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए जीवन को मानवता के पथ पर और अग्रसर करेगी।

वहीं पूज्य गुरू जी ने भी साफ संदेश दिया है कि वे लगातार साध-संगत के संपर्क में रहेंगे और जिस तरीके से आते ही उन्होंने साध-संगत को लाइव दर्शन दिए और वचनों से निहाल किया तो ऐसे रूहानी लाइव लगातार होंगे इसलिए आप नीचे दिए गए पूज्य गुरू जी के ऑफिशियल चैनल्स को तुरंत सब्सक्राइब करें और फॉलो करें ताकि आपको घर बैठे बैठे ही पूज्य गुरु जी के वचनों से निहाल का हर अवसर मिलता रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।