गुरुग्राम: 40 लाख की कार में पौधे चुराने वाला गिरफ्तार

Gurugram-News

जी-20 की बैठक में आने वाले विदेशियों के स्वागत में रखे गए थे गमले

गुरुग्राम। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए की गई सजावट से पौधे चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनमोहन यादव है, वह गांधी नगर का रहने वाला है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक किया कंपनी की किया कार्निवल (करीब 40 लाख रुपये कीमत की) गाड़ी में दो व्यक्ति गुरुग्राम-दिल्ली सरहौल बॉर्डर पर की गई सजावट से पौधे-गमले उठाकर अपनी गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। जी-20 बैठक से संबंधित मामला होने के कारण यह काफी उछला भी।

आनन-फानन में जीएमडीए अधिकारी की ओर से आरोपी के खिलाफ गमले चोरी का केस दर्ज कराया गया। वीडियो में उसकी गाड़ी का नंबर-एचआर-20एवी-0006 साफ नजर आ रहा है। उसी के आधार पर उसकी तलाश भी पुलिस ने शुरू की। आखिरकार पुलिस उसे महंगी गाड़ी के मालिक तक पहुंच ही गई। उसकी पहचान गुरुग्राम के गांधी नगर निवासी मनमोहन यादव के रूप में हुई है। वह गाड़ी उसकी पत्नी बीना कुमारी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने पौधे चोर के साथ गाड़ी और पौधे-गमले भी बरामद कर लिए हैं। उसके साथ दूसरे व्यक्ति की भी पुलिस पहचान कर चुकी है, लेकिन अभी वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।