गुरुग्राम : अब इजराइली तकनीक से सब्जियां तैयार करें किसान

नर्सरी में अनुदान पर तैयार की जा रही पौध

  • बेल वाली सब्जियों की पौध एक रुपये बीस पैसा प्रति पौधा व अन्य सब्जियों के लिए एक रुपया चालीस पैसा लिया जाएगा उत्पादन खर्च

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) गुरुग्राम में इजराइल तकनीक से सब्जियों की पौध तैयारी की जा रही है। यह तकनीक किसानों को अच्छी गुणवत्ता की पौध देने के उद्देश्य से एक हाईटेक पोली ग्रीन हाउस के माध्यम से तैयार की गई है। उद्यान विभाग हरियाणा की तरफ से गुरुग्राम में किसानों के लिए यह अच्छी शुरूआत है। अपनी पसंद से संबंधित फसल का बीज देकर उसकी पौध तैयार करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– टेक कंपनियों में छंटनी चिंता का सबब

पाँच लाख पौधों के तैयार करने की क्षमता रखने वाली इस हाईटेक नर्सरी में किसानों से बेल वाली सब्जियों के पौध उत्पादन के लिए उस पर लगने वाली लागत एक रुपये बीस पैसा प्रति पौधा व अन्य सब्जियों के लिए एक रुपया चालीस पैसा उत्पादन खर्च लिया जाएगा। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मुताबिक पौध तैयार होने के उपरांत खुले खेत में फसल तैयार करने वाले किसानों को प्रति पौधा एक रुपया व संरक्षित संरचना में खेती करने वाले किसान को चार रुपये पच्चीस पैसा प्रति पौध की दर से अनुदान दिया जाएगा। अनुदान योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानों को ही दिया जाएगा।

अगेती व पछेती फसल के रूप में कर सकते हैं रोपण

इस योजना के माध्यम से किसान इस पौधे को खेत में रोपित कर अगेती व पछेती फसल का लाभ उठा सकते हैं। नर्सरी में तैयार पौधे में खासियत यह है कि इसमें रोग लगने की संभावना कम रहती है और पौधा समय से अच्छी फसल देने लगता है। डॉ. नेहा ने कहा कि सब्जी व फल की खेती में बाजार भाव ही किसानों की आय का निर्धारण करता है। अच्छा भाव मिल जाने पर किसान की आय में निश्चित रूप से वृद्धि होती है।यह तभी संभव है कि जब फसल पहले व बाद में मिले। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित साथ लगते अन्य जिलों के किसान भी इस हाईटेक नर्सरी में तैयार पौध का लाभ उठाकर संरक्षित संरचना के माध्यम से मनचाहे समय पर फसल हासिल कर सकते हैं।

हाईटेक नर्सरी में बिना मिट्टी के पौध होती है तैयार

जिला बागवानी अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने बताया कि ये पौध हाईटेक नर्सरी में बिना मिट्टी के पौध तैयार की जाती है, जिससे मिट्टी से आने वाली बीमारियों का खतरा नहीं रहता। वहीं कम समय में पौध तैयार होने के चलते किसानों का समय भी बचता है। इस नर्सरी के माध्यम से किसान अपनी फसल की पौध का सर्दी, गर्मी व वर्षा से बचाव करते हुए आॅफ सीजन की पौध भी तैयार करवा सकते हैं। किसान के खेत में अगर फसल खड़ी है तो किसान यहां से पौध तैयार करवाकर अपना समय भी बचा सकते हैं। डॉ. नेहा ने बताया कि नर्सरी में पौध तैयार करवाने के इच्छुक किसान पैन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व बीज खरीद का ओरिजिनल बिल सहित जिला बागवानी अधिकारी गुरुग्राम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।