हिंसा प्री-प्लान होने की अभी तक कोई बात सामने नहीं आई: कला रामचन्द्रन

Nuh Violence
पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन ने कहा कि बृज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में गुरुग्राम जिला में गिरफ्तारियां जारी हैं।

गुरुग्राम पुलिस ने 93 लोगों को हिरासत में लिया था, 80 को जमानत पर छोड़ा

  • नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में शांति हो चुकी है बहाल
  • शांति कायम रखने में सहयोग के लिए मीडिया का धन्यवाद
  • पुलिस कमिश्नर ने पत्रकार वार्ता में कही यह बात

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन (Kala Ramachandran) ने कहा कि बृज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में गुरुग्राम जिला में गिरफ्तारियां जारी हैं। जितने लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है, उनमें से पूछताछ में अभी तक किसी ने यह नहीं बोला कि प्री-प्लान था। गिरफ्तारियां जारी हैं। सोहना में फायरिंग मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां बाई नेम एफआईआर हुई है। इसका मतलब यह नहीं कि हम बिना सुबूत किसी को गिरफ्तार कर लें। जांच चल रही है। वे गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं। Nuh Violence

सीपी कला रामचन्द्रन ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी शरारती तत्वों ने अशांति फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने सामाजिक लोगों, दोनों समुदायों के मौजिज लोगों के साथ बैठकें करके शांति की अपील की। गुरुग्राम में अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने वालों पर 37 एफआईआर दर्ज की गई। कुल 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां से 93 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 80 को जमानत पर छोड़ दिया गया। चार केस सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के भी दर्ज किए गए हैं। सोहना में दो केसों में 15-15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

किसी भी वारदात में खुद जवाब ना दें | Nuh Violence

उन्होंने कहा कि शहर में अक्सर कोई ना कोई ऐसी छोटी-छोटी वारदात हो जाती हैं, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने अपील की कि ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। किसी भी वारदात में खुद जवाब ना दें। पुलिस आकर सब संभाल लेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी मैसेज सोशल मीडिया पर ना फैलाएं, जिससे किसी भी समुदाय की भावना आहत होती हो।

पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम जिला गुरुग्राम शहर, सोहना व पटौदी में जो अप्रिय घटनाएं घटी, उनमें केस दर्ज किये गये। दो मामले हेट स्पीच के दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम गुरुग्राम की जनता के भी शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने शांति रखने में पुलिस का भरपूर सहयोग दिया।

शरारती तत्वों ने शांति भंग करने का प्रयास किया | Nuh Violence

सीपी ने कहा कि शरारती तत्वों ने शांति भंग करने का भी प्रयास किया। सभी थाना प्रभारियों, अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में रखी। मीडिया हमारे साथ खड़ा रहा। हमें स्थित कंट्रोल करने में सहयोग किया। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह शांति बनाए रखें। किसी तरह से किसी अफवाह पर विश्वास न करें। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोहना में भी दोनों समुदायों के बीच बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की गई थी।

दोनों ही सुविधाएं के लोगों की तरफ से लगातार प्रयास से ही किये जा रहे हैं कि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। फिलहाल गुरुग्राम में पूरी तरह से सामान्य स्थिति है। उन्होंने कहा कि हमारी साइबर सैल गुरुग्राम पुलिस की है। कोई हमसे सहयोग मांगेगा तो जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन ऋण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त