नगर परिषद ने दी अस्थाई जगह, चौथे दिन लगी फल-सब्जी की रेहडिय़ां

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान होते नजर आए फल-सब्जी विक्रेता, बोले- ग्राहकी हुई प्रभावित

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से बस स्टैंड तक की रोड से हटवाई गई फल-सब्जी की रेहडिय़ां लगाने के लिए नजदीक ही स्थित टैक्सी स्टैंड के पीछे अस्थाई जगह उपलब्ध करवा दी गई है। शुक्रवार को तीन दिन बाद फल-सब्जी विक्रेताओं ने अपनी रेहडिय़ां इस जगह पर लगा तो ली लेकिन ग्राहकी प्रभावित होने के चलते वे परेशान होते नजर आए। फल-सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि नगर परिषद ने पानी-बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित किए बगैर उन्हें कचरे के ढेर में लाकर बैठा दिया। इसका असर उनकी ग्राहकी पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:– बीएसएनएल 5जी पर सरकार का बड़ा ऐलान, जीयो, एयरटेल को सीधी टक्कर

रेहड़ी संचालक यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि नगर परिषद की ओर से उन्हें टैक्सी स्टैंड के पीछे रेहड़ी लगाने के लिए अस्थाई जगह उपलब्ध करवाई गई है। लेकिन यहां अव्यवस्थाओं की भरमार है। सड़कें टूटी हुई हैं। शौचालय बने होने के कारण बदबू का माहौल है। कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां ग्राहक आने की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एकबारगी प्रशासन ने खानापूर्ति की है। साथ ही कहा कि फल-सब्जी की करीब 200 रेहडिय़ां बस स्टैंड रोड पर लगती थी। लेकिन यहां स्थान अभाव के चलते 30-40 रेहडिय़ां ही लग पाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद इस जगह को पहले विकसित करे। उसके बाद उन्हें यहां स्थापित करे।

तब तक उन्हें बस स्टैंड रोड पर ही रेहडिय़ां लगाने की अनुमति दे। उन्होंने नगर परिषद से इस नई जगह पर पानी-बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। मांग न माने जाने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस मौके पर कालूराम वर्मा, अजय कुमार, लक्ष्मण दास सहित कई फल-सब्जी विक्रेता मौजूद थे। गौरतलब है कि चार दिन पहले नगर परिषद की ओर से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने से आवागमन बाधित होने का हवाला देकर शहीद भगतसिंह चौक से बस स्टैंड रोड पर लगी फल-सब्जी की रेहडिय़ां हटवा दी गई थीं। उसी दिन से फल-सब्जी विक्रेता सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। वे विधायक व जिला कलक्टर से मिलकर रेहडिय़ां लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की गुहार लगा चुके थे। नगर परिषद अधिकारियों की मानें तो बस स्टैंड रोड पर दुकानों के आगे फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।