मंदबुद्धियों के लिए फरिश्ता बने ब्लॉक सम्मानित

सरसा। शाह सतनाम जी धाम में बुधवार को रूहानियत के महाकुंभ का नजारा बना रहा। पांच वर्षों बाद अपने सच्चे मुर्शिद-ए-कामिल की पावन हजूरी में पावन भंडारा मनाने की खुशी में मस्त हुए डेढ़ करोड़ से ज्यादा डेरा श्रद्धालुओं की श्रद्धा के सामने सभी प्रबंध बौने साबित हुए। हर तरफ खुशी, नाचने-गाने का आलम नजर आया।

साध-संगत के जन सैलाब को देखते ऐसा लग रहा था जैसे पूरी दुनिया सरसा की तरफ चल पड़ी हो। अवसर था सच्चे रूहानी रहबर, महान समाज सुधारक पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के आॅनलाइन पावन अवतार दिवस के भंडारे का। जिसे साध-संंगत ने एमएसजी भंडारे के रूप में मनाया। इस अवसर पर मंदबुद्धियों की सार-संभाल और उपचार के बाद सकुशल घर पहुंचाने में पहले स्थान पर रहे राजस्थान के ब्लॉक केसरीसिंहपुर, दूसरे स्थान पर रहे संगरियां और तीसरे स्थान पर रहे पंजाब के ब्लॉक सुनाम को पूज्य गुरु जी ने सुंदर ट्राफियां देकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।