Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में दाखिल की तारीख बढ़ी

Haryana College Admission

सरसासच कहूँ/सुनील वर्मा । Haryana College Admission:  यूजी कोर्सों में दाखिले को लेकर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। आवेदन के अंतिम दिन तक राजकीय नेशनल व राजकीय महिला महाविद्यालय में 3 हजार 409 आवेदन आए। वहीं इस दौरान दोनों महाविद्यालया में सीटों से ज्यादा आवेदन बीए और बीकॉम में आए है। वहीं हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन की तारीख को बढ़ाकर 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

विद्यार्थियों ने पारंपरिक कोर्सों में अधिक रूचि दिखाई है। राजकीय नेशनल कॉलेज में बीए संकाय में 1120 सीटों पर 1391 आवेदन आए है। वहीं बीकॉम में 240 सीटों पर 292 आवेदन आए है। इसी प्रकार सीटों से ज्यादा आवेदन राजकीय महिला कॉलेज में भी बीए और बीकॉम में ही आए है। बीए संकाय में 430 सीटों पर 796 आवेदन आए है। वहीं बीकॉम में 160 सीटों पर 164 आॅनलाइन आवेदन आए। Haryana College Admission

Haryana College Admission
Haryana College Admission

दाखिले का शेड्यूल

  • ऑनलाइन आवेदन – 10 जुलाई
  • ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन- 11 जुलाई
  • पहली मेरिट सूची- 12 जुलाई
  • फीस जमा – 13 से 16 जुलाई
  • दूसरी मेरिट सूची – 18 जुलाई
  • फीस जमा- 19 से 20 जुलाई
  • ओपल काउंसिलिंग – 22 जुलाई

राजकीय महिला महाविद्यालय में अब तक 990 सीटों पर 1231 आवेदन आए हैं। वहीं सबसे कम आवेदन कॉलेज में बीसीए में आए है। हालांकि आवेदन प्रक्रिया को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
– डॉ. प्रदीप कुमार, नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय सरसा।

राजकीय महिला कॉलेज में सबसे कम आवेदन बीसीए में | Haryana College Admission

राजकीय महिला कॉलेज में सबसे कम आवेदन बीसीए में है। इस दौरान बीसीए में 120 सीटों पर 64 आॅनलाइन आवेदन आए है। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे कम आवेदन मेडिकल में आए है। मेडिकल में 80 सीटों पर 56 आवेदन आए है। वहीं दूसरी ओर राजकीय नेशनल कॉलेज में सबसे कम आवेदन बीए इवनिंग में आए है। बीए इवनिंग में 240 सीटों पर मात्र 10 ही आवेदन आए है।