राजस्थान को हरा हरियाणा ने किया नेटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय 41 वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल (Netball) प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कबड्डी के स्टार खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड मंजीत छिल्लर, हरियाणा नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने टीमों का हाथ मिलवा कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन में फाइनल मुकाबला राजस्थान व हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने 41-34 के स्कोर में राजस्थान की टीम को हराकर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की टीम 38-38 के स्कोर से संयुक्त रूप में तीसरे स्थान पर रहे। Kharkhoda News

इस अवसर पर दर्शन दहिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने का अवसर हमें मिला यह कॉलेज और क्षेत्र के लिए बहुत गौरव की बात है, आगे भी नेशनल स्तर की खेल प्रतियोगिताएं कॉलेज में करवाई जाएगी ।ताकि खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिले व क्षेत्र के खिलाड़ियों मे खेलों के प्रति और अधिक रुचि बने। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की बेस्ट आठ विजेता टीमे गोवा में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस मौके पर नेटबॉल संगठन की महासचिव बबीता दहिया, योगेश, विकास शर्मा, दीपक, आदित्य ,विजेंद्र सिंह अशोक ,प्रवीन ,रॉबिन, विक्रमादित्य, ग्रीस आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कैराना में झोलाछाप की लापरवाही ने दो नवजातों को ‘निगला’